बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार और अजय देवगन से लेकर आलिया भट्ट भी साउथ सिनेमा की ओर अपना रुख कर चुके हैं। वहीं अब रिपोर्ट्स की मानें तो इन सितारों के बाद इसमें किंग खान शाहरुख खान का नाम भी शामिल होने जा रहा है। बताया जा रहा है कि शाहरुख तमिल फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री के लिए तैयार भी हो चुके हैं और खबरों की मानें तो शाहरुख खान तमिल स्टार थालापथी विजय की अगली फिल्म में नजर आने वाले हैं। बताया जा रहा है कि इस फिल्म के निर्देशक है एटीली और यह 2019 दिवाली पर रिलीज होने जा रही है।
फिल्म का नाम 'थालापथी 63’ बताया जा रहा है। फिल्म में बतौर मेनलीड एक्ट्रेस नयनतारा नजर आएंगी। हालांकि शाहरुख इस फिल्म में बतौर मेनलीड एक्टर नहीं।। बल्कि कैमियो रोल करेंगे। जो कि फिल्म का अहम हिस्सा बताया जा रहा है। आपको यह भी बता दें कि, इससे पहले भी शाहरुख तमिल फिल्म 'हे राम’ में दिखाई दिए हैं, जिसमें मुख्य भूमिका कमल हसन ने निभाई थी। वहीं एक खास बात है कि 'थालापथी 63’ में जैकी श्राफ निगेटिव भूमिका में नजर आने वाले हैं।
फिल्म का नाम 'थालापथी 63’ बताया जा रहा है। फिल्म में बतौर मेनलीड एक्ट्रेस नयनतारा नजर आएंगी। हालांकि शाहरुख इस फिल्म में बतौर मेनलीड एक्टर नहीं।। बल्कि कैमियो रोल करेंगे। जो कि फिल्म का अहम हिस्सा बताया जा रहा है। आपको यह भी बता दें कि, इससे पहले भी शाहरुख तमिल फिल्म 'हे राम’ में दिखाई दिए हैं, जिसमें मुख्य भूमिका कमल हसन ने निभाई थी। वहीं एक खास बात है कि 'थालापथी 63’ में जैकी श्राफ निगेटिव भूमिका में नजर आने वाले हैं।
Post a Comment