सलमान खान फिल्म्स के बैनर तले बन रही फिल्म नोटबुक का हाल ही में दूसरा गाना रिलीज हो चुका है। इस गाने का नाम है 'लैला’ जिसे सभी खूब पसंद कर रहे हैं। आपको बता दें फिल्म 'नोटबुक’ के जरिए एक्टर जहीर इकबाल और एक्ट्रेस प्रनूतन बहल बॉलीवुड में डे यू करने जा रहे है। फिल्म का दूसरा गाना भी इमोशनल है। इस गाने के रिलीज होने की जानकारी खुद सलमान खान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए दी है। सलमान ने इस गाने को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि फिरदौश ने कबीर के लिए अपने प्यार का ऐलान कर दिया है। फिल्म के इस दूसरे गाने को भी इंटरनेट पर अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। बता दें कि इस गाने को ध्वनि भानुशाली ने गाया है और इसके लिरिक्स अभेंद्र उपाध्याय और विशाल मिश्रा के हैं। इस सांग में फिरदौश, कबीर के लिए अपने प्यार का इजहार करती दिख रही हैं। बता दें फिल्म नोटबुक एक लव स्टोरी ड्रामा है। इस फिल्म का निर्माण सलमान खान, मुराद खेतानी और अश्विन वर्दे ने फिल्म द्वारा किया गया है। बता दें यह फिल्म पाकिस्तान में रिलीज होगी। भारत में यह फिल्म 29 मार्च को रिलीज होगी।
Post a Comment