नई दिल्ली
मारुति सुजुकी की एंट्री लेवल स्मॉल कार ऑल्टो फरवरी माह की बेस्ट सेलिंग कार रही। कंपनी का बेस्ट सेलिंग कार की लिस्ट में टॉप-6 पायदान पर कब्जा रहा। इस माह में कंपनी की 24,751 कार बिकी। सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैचर्स के डाटा के मुताबिक ऑल्टो की फरवरी माह में 19,941 कार बिकी, जिसके दम पर ऑल्टो ने कॉ्पैट सेडान डिजायर को पीछे छोड़ते हुए पहले पायदान पर कब्जा जमाया और डिजायर 15,915 कार की बिक्री के साथ चौथे पायदान पर पहुंच गई, जो पिछले इसी माह बेस्ट सेलिंग कार थी।
स्विफ्ट रही सबसे ज्यादा बिकने वाली दूसरी कार
इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर स्विफ्ट है, जिसकी 18,224 यूनिट बिकी। पिछली साल इस कार की 17, 291 यूनिट बिकी थी। कंपनी की प्रीमियम कार बलेनो तीसरे पायदान पर रही। इस कार की फरवरी में 17,944 कार बिकी। पिछले साल इसी माह में बलेनो की 17,291 कार की बिक्री हुई थी। हालिया लांच न्यू वैगनआर बिक्री के मामले में 15,661 कार के साथ पांचवें पायदान पर रही। पिछले साल फरवरी माह में 14,029 कार बिकी थी। एसयूवी विस्तारा ब्रीज 11,613 कार बिक्री के साथ 6वीं पोजिशन पर रही।, जिसने पिछले साल की तुलना में एक पायदान का सुधार किया है। फरवरी 2018 में इस कार की 11,620 कार बिकी थीं।
10 वे स्थान पर रही टाटा टियागो
हुंडई मोटर इंडिया की प्रीमियम हैचबैक एलीट आई20 की पिछले माह 11,547 कार बिक्री और यह कार बिक्री के मामले में 7वें पायदान पर आ गई। पिछले साल की तुलना में इसे एक पायदान का नुकसान हुआ है। फरवरी 2018 में एलीट की 13,378 यूनिट बिकी थी। कंपनी की एसयूवी क्रेटा इस लिस्ट में 8वें पायदान पर है। फरवरी 2019 में इस कार की 10,206 यूनिट बिकी। हुंडई ग्रैंड10 10 9,065 यूनिट बिक्री के साथ नवें पायदान पर है, जबकि टाटा मोटर्स की टियागो टॉप टेन बेस्ट सेलिंग कार है।
मारुति सुजुकी की एंट्री लेवल स्मॉल कार ऑल्टो फरवरी माह की बेस्ट सेलिंग कार रही। कंपनी का बेस्ट सेलिंग कार की लिस्ट में टॉप-6 पायदान पर कब्जा रहा। इस माह में कंपनी की 24,751 कार बिकी। सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैचर्स के डाटा के मुताबिक ऑल्टो की फरवरी माह में 19,941 कार बिकी, जिसके दम पर ऑल्टो ने कॉ्पैट सेडान डिजायर को पीछे छोड़ते हुए पहले पायदान पर कब्जा जमाया और डिजायर 15,915 कार की बिक्री के साथ चौथे पायदान पर पहुंच गई, जो पिछले इसी माह बेस्ट सेलिंग कार थी।
स्विफ्ट रही सबसे ज्यादा बिकने वाली दूसरी कार
इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर स्विफ्ट है, जिसकी 18,224 यूनिट बिकी। पिछली साल इस कार की 17, 291 यूनिट बिकी थी। कंपनी की प्रीमियम कार बलेनो तीसरे पायदान पर रही। इस कार की फरवरी में 17,944 कार बिकी। पिछले साल इसी माह में बलेनो की 17,291 कार की बिक्री हुई थी। हालिया लांच न्यू वैगनआर बिक्री के मामले में 15,661 कार के साथ पांचवें पायदान पर रही। पिछले साल फरवरी माह में 14,029 कार बिकी थी। एसयूवी विस्तारा ब्रीज 11,613 कार बिक्री के साथ 6वीं पोजिशन पर रही।, जिसने पिछले साल की तुलना में एक पायदान का सुधार किया है। फरवरी 2018 में इस कार की 11,620 कार बिकी थीं।
10 वे स्थान पर रही टाटा टियागो
हुंडई मोटर इंडिया की प्रीमियम हैचबैक एलीट आई20 की पिछले माह 11,547 कार बिक्री और यह कार बिक्री के मामले में 7वें पायदान पर आ गई। पिछले साल की तुलना में इसे एक पायदान का नुकसान हुआ है। फरवरी 2018 में एलीट की 13,378 यूनिट बिकी थी। कंपनी की एसयूवी क्रेटा इस लिस्ट में 8वें पायदान पर है। फरवरी 2019 में इस कार की 10,206 यूनिट बिकी। हुंडई ग्रैंड10 10 9,065 यूनिट बिक्री के साथ नवें पायदान पर है, जबकि टाटा मोटर्स की टियागो टॉप टेन बेस्ट सेलिंग कार है।
Post a comment