रांझणा' मूवी और अपने 'कोलावरी डी' गाने से लोगों के दिलों में अपने एक ख़ास पहचान बनाने वाले अभिनेता धनुष जल्द ही अपनी अंतर्राष्ट्रीय फिल्म 'द एक्स्ट्राऑर्डिनरी जर्नी ऑफ द फकीर' को लेकर इंडिया आने वाले हैं। फिल्म 'द एक्स्ट्राऑर्डिनरी जर्नी ऑफ द फकीर' से इंटरनेशनल फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने के लिए तैयार दक्षिण स्टार धनुष अपनी इस फिल्म के प्रमोशन के लिए कान फिल्म फेस्टिवल 2019 में भी शामिल रहे थे। आपको जानकारी के लिए बता दें कि कान फिल्म फेस्टिवल 2019 में ही उन्होंने अपनी आगामी फिल्म का पोस्टर रिलीज किया गया है। 'द एक्स्ट्राऑर्डिनरी जर्नी ऑफ द फकीर' 21 जून, 2019 से सभी भारतीय सिनेमाघरों में नजर आने वाली है। खास बात यह है कि हाल ही में भारत में 'द एक्स्ट्राऑर्डिनरी जर्नी ऑफ द फकीर' फिल्म के रिलीज होने की जानकारी खुद अभिनेता धनुष ने ट्वीट के माध्यम से दी है। उन्होंने ट्वीट करते हुए बताया है कि फिल्म के भारत में रिलीज होने को लेकर वह काफी उत्साहित भी नजर आ रहे हैं। धनुष ने ट्वीट में रिलीज की जानकारी देते लिखा कि आप सभी से यह शेयर करने में काफी खुशी हो रही है कि मेरी पहली अंतर्राष्ट्रीय फिल्म 'द एक्स्ट्राऑर्डिनरी जर्नी ऑफ द फकीर' भारत, अमेरिका, कनाडा, यूके, सिंगापुर, मलेशिया, बांग्लादेश और नेपाल में 21 जून एक साथ अपना जलवा बिखेरेंगी।
Post a Comment