राजधानी पटना में दर्दनाक घटना घटी है, यहां बेकाबू कार ने सड़क किनारे फुटपाथ पर सो रहे चार लोगों को कुचल दिया। इस हादसे में तीन बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल शख्स को पास के अस्पताल में भर्ती कराया है। हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क पर जाम लगा दिया है। फिलहाल, मौके पर पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, यह घटना ओल्ड बाइपास स्थित कुम्हरार इलाके की है। बताया जा रहा है कि यहां फुटपाथ पर सो रहे लोगों को कार सवार ने कुचल दिया, जिससे तीन बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद गुस्साई भीड़ ने एक कार सवार को पीट-पीटकर मार डाला। वहीं, पिटाई से दूसरे की हालत नाजुक बनी हुई है। लोगों का आरोप है कि कार सवार नशे में धुत्त थे जो सड़क और फुटपाथ का अंतर नहीं समझ पाए।
Post a Comment