एक्ट्रेस जान्हवी कपूर आजकल शूटिंग के सिलसिले में उत्तराखंड में हैं। वहां पर उनकी फिल्म 'रूहीअफजा' की शूटिंग चल रही है। सेट से उनकी कुछ तस्वीरें और एक वीडियो सोशल साइट्स पर खूब वायरल हो रहा है। इन तस्वीरों में जान्हवी कपूर बेहद अलहदा अंदाज में नजर आ रही हैं। बता दें कि यह वही फिल्म है जिसके बारे में हाल ही में जान्हवी ने कुछ भी बताने से यह कहकर मना किया था कि वह अंधविश्वासी हैं। उन्हें लगता है कि फिल्म के बारे में बात करने से किसी की भी नजर लग सकती है। बहरहाल सेट से जारी हुई तस्वीरों और वीडियो में आपको जान्हवी बिल्कुल अलग ही स्टाइल में नजर आएंगी। बता दें कि 'रूहीअफजा' के सेट से शेयर की गई तस्वीरों में जान्हवी कपूर काफी सिंपल लुक में हैं। उन्होंने भूरे कलर का बेहद सादा सा कुर्ता और मेंहदी कलर की सलवार पहनी है। साथ में ग्रे जैकेट के साथ एक बैग कैरी किया है। तस्वीरों में जान्हवी कुछ सोचती हुई नजर आ रही हैं।
Post a comment