लखनऊ
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महिला बटालियन के लिए 3786 पद मंजूर किए हैं। ये महिला बटालियन लखनऊ, बदायूंव गोरखपुर जिले में बनेगी। इन तीनों जगह पीएसी की एक-एक महिला बटालियन गठित होगी। एक महिला बटालियन के लिए 1262 पद मंजूर किए गए हैं। हर एक महिला बटालियन में कौन से पद पर कितने इंप्लॉई हायर किए जाएंगे।
लखनऊ, बदायूं व गोरखपुर जिले में बनने जा रही पीएसी की प्रत्येक महिला बटालियन में 1 सेनानायक, 3 उप सेनानायक, 9 सहायक सेनानायक, 1 शिविरपाल, 24 इंस्पेक्टर, 75 सब इंस्पेक्टर, 108 हेड कांस्टेबल, 842 कांस्टेबल, 5 एसआई (एम) क्लर्क, 10 एएसआई (एम), 16 चतुर्थ श्रेणी (ओपी), 57 अन्य चतुर्थ श्रेणी, 57 आउटसोर्सिंग चतुर्थ श्रेणी, 1 चिकित्साधिकारी, 2 फार्मेसिस्ट, 1 रेडियो निरीक्षक 1, 12 रेडियो अनुरक्षण/केंद्र अधिकारी, 33 प्रधान परिचालक, 2 सहायकपरिचालक, 1 कार्यशाला सहायक और 2 पद संदेश वाहक के लिए होंगे। बता दें कि गोरखपुर व बदायूं में बनने जा रही बटालियन के लिए गोरखपुर व बदायूं में जमीन भी तलाश ली गईहै। लखनऊ में जमीन सदर, सरोजनीनगर और मोहनलालगंज तहसील क्षेत्र में तलाशी जा रही है। बता दें कि एक बटालियन के लिए करीब 70 से 100 एकड़ जमीन चाहिए होती है। गोरखपुर में जिला प्रशासन से 70 एकड़ जमीन मांगी गई थी, जिसके जवाब में राजस्व विभाग ने फर्टिलाइजर में 70 एकड़ जमीन का प्रस्ताव डीएम के पास भेजा गया था। डीएम इसे सहमति थे। उनकी ओर से प्रस्ताव शासन को भेजा जा चुका है। भाजपा ने तीन महिला बटालियन बनाने की बात चुनाव के घोषणा पत्र में कही थी। इन बटालियनों का नाम झलकारीबाई, अवंतीबाई व ऊदादेवी के नाम पर रखने की बात कही गई थी।
Post a comment