आगरा
आगरा में एक पत्नी को व्हाट्सएप पर बात करने के चलते अपनी जान गंवानी पड़ी। पति ने जब उसे एक अन्य युवक से व्हाट्सएप पर बात करते देखा तो जबर्दस्ती उसे मच्छर मारने की दवा पिला दी इसके बाद भी उसे चैन नहीं मिला और उसने महिला की गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद वह उसकी लाश को घर के पास ही फेंक आया। बाद में महिला के पिता ने पुलिस में शिकायत की कि उनकी बेटी घर से अचानक गायब हो गई है। पुलिस ने छानबीन की तो महिला की लाश उसके घर के पास ही मिली। इसके बाद पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान सोनू के तौर पर हुई है। जानकारी के अनुसार सोनू और अंजलि की शादी 9 साल पहले हुई थी। दोनों के दो बच्चे थे, जिनमें से एक की उम्र 4 साल और दूसरे की 6 साल है। बताया जा रहा है कि सोनू हमेशा से ही पत्नी पर शक करता आया है और इस बात को लेकर दोनों के बीच काफी झगड़े भी होते थे, जिस समय सोनू ने अंजलि की हत्या की उस दौरान दोनों ही बच्चे सो रहे थे। अंजलि उस समय किसी युवक से व्हाट्सएप पर बात कर रही थी। यह देख कर सोनू को गुस्सा आ गया और उसने अंजलि को मच्छर मारने की दवा जबर्दस्ती पिला दी। इसके बाद उसने एक कपड़े से उसका गला घोंट दिया।
Post a Comment