भाजपा की वरिष्ठ नेता और पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने कहा कि भारतीय राजनीति में एक मुकाम हासिल करने वाली सुषमा स्वराज देश की एक मजबूत नेता थीं। 25 वर्ष की उम्र में हरियाणा सरकार में मंत्री बनकर उन्होंने गरीब और सामान्य जनता के लिए बहुत काम किया। उसके बाद दिल्ली की पहली महिला सीएम बनीं। सीएम ने आगे कहा, सुषमा के निधन के बाद मेरा व्यक्तिगत बड़ा नुकसान हुआ है। हमने एक वरिष्ठ मार्गदर्शक खो दिया है। वे एक महान नेता ही नहीं बल्कि एक महान वकील, साहित्यकार, प्रभावशाली वक्ता भी थीं, जिन्हें सत्तापक्ष ही नहीं बल्कि पूरा विपक्ष भी सुनता था। उनके निधन पर हमने एक गाइड और जुझारू नेता को खो दिया है।
Post a comment