पटना
राजधानी पटना में अपराधियों ने एक बार फिर से पुलिस को खुली चुनौती दी है। बुधवार को अपराधियों ने शहर के भीड़भाड़ वाले इलाके में एक युवक को गोलियों से भून दिया। मामला बुद्धा कॉलोनी इलाके का है, जहां युवक को अपराधियों ने घर से बुलाकर गोली मार दी। युवक को गोली लगने के बाद इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मामले की जानकारी पुलिस को मिली तो वो भी एक्शन में आई। पुलिस ने हत्या के इस मामले में आरोपी खरगोश को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या की इस वारदात के बाद वरीय अधिकारियों ने एक्शन भी लिया और इलाके के एएसआई हरिलाल यादव को सस्पेंड कर दिया गया है। परिजनों का आरोप है कि पहले के विवाद में मृतक को पहले से जान से मारने की धमकी मिल रही थी। इसकी शिकायत उसके परिवार ने पुलिस से भी की थी, लेकिन पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की। हत्या की इस वारदात के बाद पटना में पुलिसिया चौकसी पर सवाल खड़े होने लगे हैं।
Post a Comment