दोहा
जापान के तोशीकाजू यामानिशी ने चल रही विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप की 20 किमी स्पर्धा में स्वर्ण पदक अपने नाम किया। इस तरह उन्होंने जापान को पैदल चाल में दूसरा स्वर्ण पदक दिलाया। पिछले रविवार युसुके सुजुकी 50 किमी पैदल चाल स्पर्धा जीतने वाले पहले जापानी पुरुष एथलीट बने थे। 23 साल के पूर्व विश्व युवा चैंपियन तोशीकाजू ने एक घंटे 26 मिनट 34 सेकंड के समय से पहला स्थान प्राप्त किया। अधिकृत तटस्थ एथलीट के तौर पर भाग ले रहे रूस के वासिले मिजिनोव ने दूसरा स्थान हासिल किया, जबकि परसियस कार्लस्ट्रोम ने ब्रांज मेडल जीतकर स्वीडन को चैंपियनशिप का पहला पदक दिलाया।
जापान के तोशीकाजू यामानिशी ने चल रही विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप की 20 किमी स्पर्धा में स्वर्ण पदक अपने नाम किया। इस तरह उन्होंने जापान को पैदल चाल में दूसरा स्वर्ण पदक दिलाया। पिछले रविवार युसुके सुजुकी 50 किमी पैदल चाल स्पर्धा जीतने वाले पहले जापानी पुरुष एथलीट बने थे। 23 साल के पूर्व विश्व युवा चैंपियन तोशीकाजू ने एक घंटे 26 मिनट 34 सेकंड के समय से पहला स्थान प्राप्त किया। अधिकृत तटस्थ एथलीट के तौर पर भाग ले रहे रूस के वासिले मिजिनोव ने दूसरा स्थान हासिल किया, जबकि परसियस कार्लस्ट्रोम ने ब्रांज मेडल जीतकर स्वीडन को चैंपियनशिप का पहला पदक दिलाया।
Post a comment