नालंदा
बिहार के नालंदा में 14 करोड़ की लागत से दो मेगावाट का सोलर प्लांट लगाया जाएगा। मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अक्षय ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए बिहारशरीफ स्मार्ट सिटी हर के हिरण्य पर्वत पर 13.86 करोड़ की लागत से लगने वाले इस प्लांट के स्थल का भी जायजा लिया। इस दौरान सीएम ने जल्द से जल्द सोलर प्लांट लगाने के लिए अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किया।
सरकारी भवनों के ऊपर सौर ऊर्जा प्लेट
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि जलवायु परिवर्तन के कारण वर्षा सही ढंग से नहीं हो रही है और कोयला का उत्पादन भी धीरे-धीरे कम होते जा रहा है। इसका नतीजा है कि लोगों को पानी व कोयला से होने वाले बिजली की उत्पादन पर असर पड़ेगा। सीएम ने कहा कि हम लोगों ने फैसला लिया है कि सभी सरकारी भवनों के ऊपर सौर ऊर्जा प्लेट लगाया जाएंगे और उससे सरकारी कार्य निपटाया जाएगा। इतना नहीं अधिकांश सरकारी ऊंचे स्थलों पर सौर प्लेट लगाकर ऊर्जा लिया जाएगा और उसे खपत किया जाएगा।
Post a Comment