पालघर
पालघर के कासा इलाके से एक 17 वर्षीय नाबालिक छात्रा के लापता होने की सनसनी खेज घटना सामने आई है। मामले में कासा पुलिस ने अज्ञात आरोपितों के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज किया है। हालांकि आरोपित पुलिस की पहुंच से बाहर हैं। पुलिस का दावा है कि शीघ्र ही आरोपितों को गिरक्तार कर छात्रा को बरामद कर लिया जाएगा। छात्रा के रिजनों का कहना है कि वह कॉलेज से घर लौटी और अचानक लापता हो गई, जिसके बाद उसकी आस-पास और रिश्तेदारों के यहां काफी तलाश की गई, लेकिन बालिका का कुछ भी पता नही चला। मंगलवार को पुलिस के प्रवक्ता हेमंत काटकर ने बताया कि अज्ञात आरोपित के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 363 (अपहरण) का मामला दर्ज कर छात्रा की तलाश में जगह-जगह दबिश दी जा रही है।
Post a Comment