कोलकाता
पानी के नीचे यात्रा करने का लोगों का सपना आज पूरा होने जा रहा है। कोलकाता मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन अपने ईस्ट-वेस्ट प्रोजेफ्ट के तहत अंडरवाटर मेट्रो टनल बनाकर तैयार कर चुका। गुरुवार को कोलकाता यानी 'सिटी ऑफ जॉय' देश के पहले अंडरवाटर रन को देखने के लिए बिल्कुल तैयार है। इस अंडरवाटर मेट्रो का उद्घाटन गुरुवार को हुआ। कोलकाता की हुगली नदी के नीचे बनाई गई यह टनल कोलकाता को हावड़ा से जोड़ेगी। दो फेज में चल रहा था निर्माण कार्य इस मेट्रो का निर्माण दो फेज में किया जा रहा था। कोलकाता मेट्रो का ईस्ट- वेस्ट प्रोजेफ्ट करीब 16 किलोमीटर लंबा है जो सॉल्ट लेक स्टेडियम से हावड़ा मैदान तक फैला है। पहला फेज सॉल्ट लेक सेफ्टर-5 से सॉल्ट लेक स्टेडियम के बीच 5.5 किमी लंबा है इस लाइन पर करुणामई, सेंट्रल पार्क, सिटी सेंटर और बंगाल केमिकल मेट्रो स्टेशन मौजूद हैं। दूसरा फेज अंडरग्राउंड मेट्रो का 11 किलोमीटर लंबा है।
कई विशेषज्ञों की ली गई सलाह
इस सुरंग को बनाने में रूप और थाईलैंड के विशेषज्ञों से सलाह ली गई है। वहीं सुंरग के पानी का रिसाव रोकने के लिए दुनिया की सबसे बेहतरीन तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। इसे पानी के रिसाव से बचाने के लिए तीन स्तर के सुरक्षा कवच बनाए गए हैं।
Post a comment