एक्ट्रेस सना खान और उनके बॉयफ्रेंड मैल्विन लुईस के ब्रेकअप की खबरें फिलहाल मीडिया में छाई हुई हैं, जिसके बारे में जानकर फैंस बेहद हैरान हैं। पिछले कुछ समय से उनके अलग होने की चर्चा तो थी ही, लेकिन हाल में सना ने अपने इस टूटते रिश्ते के पीछे की कहानी को बताई। अपने हालिया इंटरव्यू में सना ने अपने इस रिश्ते को लेकर कई शॉकिंग खुलासे किए और मैल्विन पर उनके साथ धोखा करने का आरोप लगाया। सना ने कहा कि मैंने मैल्विन से अपना रिश्ता खत्म कर लिया, क्योंकि वह मुझे धोखा दे रहा था। मैंने उसे पूरे दिल से प्यार किया था और मैं उसके लिए कमिटेड थी। हालांकि बदले में जो मुझे मिला, उसकी वजह से मैं अंदर तक हिल गई। उन्होंने बताया कि इसके बाद से वह डिप्रेशन में रहने लगीं। अब सना ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर कुछ पर्सनल मैसेजेज के स्क्रीनशॉट भी शेयर किए हैं, जिसमें मैल्विन और उनकी मौजूदा गर्लफ्रेंड के रिलेशनशिप स्टेटस की बातें बताई गई हैं।
Post a comment