सोमवार को मंत्रालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में उच्च शिक्षा मंत्री उदय सामंत ने कहा कि राज्य में कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते प्रभाव को देखते हुए सरकार ने आगामी 31 मार्च तक सभी महाविद्यालय और स्कूलों को बंद करने का निर्णय लिया है। सामंत ने बताया कि महाविद्यालयों में होने वाली परीक्षाओं को भी 31 मार्च तक टाल दिया गया है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि नियम का पालन नहीं करने वाले विद्यालयों के खिलाफ कारवाई की जाएगी। सामंत ने कहा कि अध्यापकों को घर से काम करने की अनमुति दी गई है। उन्होंने बताया कि राज्य की जनता को किसी अफवाहों पर ध्यान देने के जरूरत नहीं है। आगामी 26 और 27 मार्च के बीच राज्य की परिस्थिति को लेकर बैठक किए जाने के बाद निर्णय लिया जाएगा।
Post a comment