एक्ट्रेस कृति सैनन हाल में सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के बाद एक बार फिर खबरों में आ गई थीं। ऐसा कहा जाता है कि कृति और सुशांत एक-दूसरे के काफी अच्छे दोस्त बन गए थे। दोनों एक साथ फिल्म 'राब्ता' में काम किया था। फिल्म तो बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल न दिखा सकी लेकिन कृति और सुशांत की दोस्ती जरूर पक्की हो गई। अब कृति का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है जो 'राब्ता' के रिलीज होने के कुछ महीने बाद का है। दरअसल यह वीडियो कृति ने खुद ही अपने सोशल मीडिया पर अपलोड किया था। इस वीडियो में कृति ऐपल आईफोन के इंटेलिजेंट असिसटेंट सिरी से गाना गाने के लिए कहती हैं जिसके जवाब में सिरी गाना गाने से इनकार कर देता है।
Post a comment