कोरोना काल में घटी मनपा की कमाई | निर्धारित 90 फीसदी रकम हुई खच
मुंबई
कोरोना काल में मनपा की कमाई घट गई है। मनपा प्रशासन ने कोरोना महामारी से लड़ने के लिए जो पैसा रखा था, उसमें से 90 प्रतिशत पैसा अभी तक खर्च हो चुका है। मनपा प्रशासन ने पैसे की कमी को देखते हुए राज्य सरकार के डिजास्टर रिलीफ फंड से मनपा को 200 करोड़ देने की गुहार लगाई है।
कोरोना काल में मनपा की कमाई घट गई है। मनपा प्रशासन ने कोरोना महामारी से लड़ने के लिए जो पैसा रखा था, उसमें से 90 प्रतिशत पैसा अभी तक खर्च हो चुका है। मनपा प्रशासन ने पैसे की कमी को देखते हुए राज्य सरकार के डिजास्टर रिलीफ फंड से मनपा को 200 करोड़ देने की गुहार लगाई है।
आय में 3500 करोड़ की कमी
बता दें कि मनपा प्रशासन को पिछले साल होने वाली कुल कमाई की तुलना में इस साल 3500 करोड़ रुपए की कम कमाई हुई है। वहीं कोरोना महामारी से निपटने के लिए लगने वाले खर्च में दिन-प्रतिदिन बढ़ोत्तरी होती जा रही है। मनपा प्रशासन का कहना है कि कोरोना महामारी से लड़ने के लिए मनपा ने 900 करोड़ का बजट रखा था, जिसमें से अब तक 800 करोड़ रुपए खर्च हो चुके हैं। मनपा प्रशासन ने राज्य सरकार से कहा है कि कोरोना महामारी में बढ़ते मरीज की संख्या और उन्हें सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर लगाने वाले खर्च को देखते हुए उन्हें अधिक पैसों की जरूरत पड़ेगी। कोरोना महामारी मुंबई में मार्च महीने में तेजी से फैली, मनपा ने इसी समय प्रॉपर्टी टैक्स सहित अपने अन्य कमाई के स्रोत में वसूली करने की तेजी लाई थी, जो कि अप्रैल महीने तक तय कमाई के बराबर पहुंच जाती। कोरोना महामारी से मनपा की कुल कमाई में लगभग 3500 करोड़ रुपए की कमी आई। मनपा को प्रॉपर्टी टैक्स में मार्च के आखिरी सप्ताह में 800 करोड़ की कमाई हो गई थी, कोरोना महामारी नहीं फैलती तो अनुमानित कमाई का लक्ष्य पा लिया जाता।
Post a comment