आजमगढ़
पूर्वाचल के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के करीबियों का आर्थिक साम्राज्य जनपद, प्रदेश में ही नहीं, बल्कि खाड़ी देशों तक फैला हुआ है। भूमि की खरीद-फरोख्त से लेकर रीयल स्टेट, ठेकेदारी, शराब, टेलीकॉम, असलहा आदि कारोबार में माफिया, अपराधी ही नहीं सफेदपोश तक जुड़े हुए हैं। पुलिस ने मुख्तार से जुड़े डेढ़ दर्जन सफेदपोश करीबियों को चिह्नित किया है। ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस जल्द ही कार्रवाई करने की तैयारी में लगी हुई है। बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी पर शासन की नजरें टेढ़ी होते ही पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने भी उनके करीबियों के खिलाफ
कार्रवाई के लिए कमर कस लिया है। संगठित अपराध करने वाले मुख्तार अंसारी से जुड़े अपराधियों व माफियाओं के साथ ही उनके करीबी रहे सफेदपोश लोगों को चिह्नित कर कार्रवाई शुरू कर दी है। मुख्तार ने 13 साल तक जेल में रहने के बावजूद अकूत संपत्ति बना ली है। वहीं उनके करीबियों का भी आर्थिक साम्राज्य जनपद, प्रदेश व विदेश तक फैला हुआ है। ठेकेदारी, भूमि के खरीद-फरोख्त, रीयल स्टेट, टेलीकॉम, असलहा, कोयला, मछली से लेकर अन्य कारोबार में उनकी अपनी पहुंच है। मुख्तार से जुड़े होने के चलते किसी में साहस नहीं होता है कि वे उनके इस धंधे में दखलंदाजी कर सकें।
Post a comment