सेवराई (गाजीपुर)
गहमर थाना क्षेत्र के बसुका गांव में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। दोनों तरफ से चले लाठी-डंडों में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बसुका गांव निवासी प्रशांत कुमार राय भदौरा से अपने गांव लौट रहे थे। आरोप है कि इसी दौरान दूसरे पक्ष अजीम मोहम्मद के साथ किसी बात को लेकर उनकी कहासुनी हो गई और दोनों पक्षों में देखते ही देखते मारपीट शुरू हो गई। आसपास मौजूद लोगों ने किसी तरह मामला शांत कराया और घटना की सूचना पुलिस को दी। अजीम मोहम्मद, प्रशांत राय और अमन सहित घायल हो गए जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया प्राथमिक उपचार कराया गया। मारपीट की सूचना पर पहुंचे सेवराई चौकी इंचार्ज प्रदीप कुमार सिंह ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर किसी तरह मामला शांत कराया। दोनों पक्षों के द्वारा दिए गए तहरीर के बाद पुलिस ने आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया। गहमर कोतवाल विमल कुमार मिश्रा ने बताया कि मारपीट की घटना में दोनों पक्षों द्वारा चार-चार लोगों के खिलाफ तहरीर मिली है।
Post a comment