जौनपुर
बक्शा व खेतासराय थाना पुलिस और एसओजी ने संयुक्त कार्रवाई में छह शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से चोरी की पांच बाइक, कई असलहे, सात मोबाइल फोन व नकदी बरामद हुई है।
बक्शा पुलिस व एसओजी की टीम में शुक्रवार देररात गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर गढ़ा बाघराय गांव पुलिया के पास मौजूद अपराधियों की घेराबंदी कर ली। खुद को घिरता देख अपराधी पुलिस टीम पर गोलियां चलाते हुए भागने लगे। पुलिस ने आवश्यक बल प्रयोग कर तीन को धर दबोचा। गिरफ्तार आरोपित विशाल गौतम व धर्मेंद्र गौतम गढ़ा बाघराय जबकि तीसरा चंदन गढ़ासेनी गांव का है। इनके पास से तमंचा, खोखा, कारतूस, दो चाकू, चोरी के सात मोबाइल फोन व बाइक और 1200 रुपये तथा अन्य सामान मिले। खेतासराय थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव के मुताबिक शुक्रवार की रात सहयोगियों सहित वांछित अपराधियों की तलाश में निकले थे। सूचना पर पुलिस टीम ने नौली गांव में कलापुर मोड़ के पास से तीन संदिग्धों को घेरकर पकड़ लिया। गिरफ्तार आरोपित बिट्टू गौतम, रानू उर्फ अजय कुमार निवासी गांव मानीकलां व रवि निवासी रवनियां थाना करौंदी कला जिला सुल्तानपुर हैं। तलाशी में इनके पास से 315 बोर का तमंचा, दो कारतूस मिले।
Post a comment