लखनऊ
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण का प्रसार बेहद भयानक होता जा रहा है। बीते दो दिन में उत्तर प्रदेश में रिकॉर्ड संख्या में संक्रमित मिलने के बाद अब भी इसका कहर बढ़ ही रहा है। ताजनगरी आगरा में भाजपा के विधायक तथा विधानमंडल में मुख्य सचेतक योगेंद्र उपाध्याय अपने परिवार सहित कोरोना संक्रमित हो गए हैं। किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी की लैब में शुक्रवार को हुई जांच की रिपोर्ट आ गई है। योगेंद्र उपाध्याय के साथ उननके दोनों बेटों की रिपोर्ट पॉजिटिव है। इनके घर में पहले पत्नी प्रीति उपाध्याय हुई थीं पॉजिटिव। अब भाजपा विधायक का परिवार होम क्वारेंटीन है।आगरा शहर की दक्षिण सीट से भाजपा विधायक योगेंद्र उपाध्याय की पत्नी और दो बेटे संक्रमित को आगरा में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सीएमओ की सलाह पर विधायक ने खुद को लखनऊ के सरकारी आवास में क्वारंटीन कर लिया है। पत्नी और दोनों बेटों के संक्रमित होने की जानकारी पर विधायक ने बताया कि वह लखनऊ स्थित सरकारी आवास में हैं और क्वारंटीन हैं।
Post a comment