मुंबई
एशियाई बाजारों के सकारात्मक रुख तथा वॉल स्ट्रीट में बृहस्पतिवार को लाभ के बाद शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स करीब 400 अंक चढ़ गया और कारोबार के अंत तक ये तेजी बनी रही। आज बीएसई का सेंसेक्स 835 अंक उछलकर 37,388 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं, निफ्टी 244 अंकों की तेजी के साथ 11,050 पर बंद हुआ। दोपहर में एक समय सेंसेक्स में 802.44 की उछाल देखने को मिल रही थी। इस उछाल के साथ सेंसेक्स 37,356.04 के स्तर पर पहुंच गया। वहीं निफ्टी 224.05अंकों की उछाल के साथ 11,029.60 के स्तर पर दिखा। इस हफ्ते दो बड़ी गिरावटों के बाद शेयर बाजार आज मजबूती के साथ खुला। शुक्रवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 438.29 अंकों की तेजी के साथ 36,991.89 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी कारोबार की शुरुआत हरे निशान के साथ की। आज निफ्टी करीब 100 अंक ऊपर 10,910.40 के स्तर पर खुला। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स के सभी स्टॉक हरे निशान पर थे।
Post a comment