मुंबई
बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स मुंबई का नया कोरोना वायरस का हॉटस्पॉट है। यहां पर बीते एक महीने के अंदर 60 से ज्यादा कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव आ चुके हैं। बीएमसी के अधिकारियों का कहना है कि जो कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, उनमें से अधिकांश साउथ मुंबई के डी वॉर्ड के रहने वाले हैं। इसके अलावा मालाबार हिल, ताड़देव इलाके से बीते तीन दिनों के अंदर 100 से ज्यादा मरीज सामने आ चुके हैं।
बीएमसी ने पिछले हफ्ते नेपेनसी रोड की एक आवासीय बिल्डिंग सील की थी, वहां दो दिनों के अंदर 20 कोरोना केस मिले थे। अधिकारियों ने बताया कि बीएमसी अभी आवासीय इलाकों के लोगों की स्क्रीनिंग कर रही है। दफ्तर खुलने के बाद सामने आया है कि लोग अपने कार्यस्थल से संक्रमित हो रहे हैं। बीकेसी के 600 स्टाफ का कोरोना टेस्ट किया गया, इनमें से 100 कोरोना पॉजिटिव मिले।
अधिकारियों ने बताया कि जो दफ्तरों को एयर कंडीशन के कारण ग्लास और स्टील के कवर किया जाता है। वहां पर फ्रेश एयर नहीं मिल पाती। एयर कंडीशन में पूरा दिन बिताना पड़ता है, इसलिए वहां संक्रमण ज्यादा फैल रहा है। डी वॉर्ड के असिस्टेंट म्युनिसिपल कमिश्नर ने बताया कि बीते कुछ हफ्तों से सामने आया कि बीकेसी में काम करने वाले 50 से ज्यादा लोग संक्रमित मिले। उनमें से भी अधिकांश डायमंड उद्योग से जुड़े थे। हमने स्क्रीनिंग कैंप लगाकर 600 लोगों की जांच की। अधिकारियों ने कहा कि हर एक कमर्शल कॉम्प्लेक्स और वहां काम करने वाले कर्मचारियों की जांच जरू र कराई जानी चाहिए।
Post a comment