नई दिल्ली
मुकेश अंबानी अब दुनिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन की टॉप-10 लिस्ट से एक बार फिर बाहर हो गए हैं। इससे पहले आज दोपहर वो नौवें स्थान पर आ गए थे। शनिवार को वह इस लिस्ट से बाहर होकर 12वें स्थान पर पहुंच गए थे। फोर्ब्स रियल टाइम बिलियनेयर इंडेक्स के मुताबिक सोमवार दोपहर मुकेश अंबानी अब 74.5 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ 11वें स्थान पर हैं। लिस्ट में सबसे ऊपर अमेजन के ओनर जेफ बेजोस 181.4 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ टॉप पर हैं।
गाइडलाइंस अगले हफ्ते, डेढ़ लाख करोड़ से ज्यादा लोन बंटे
10वें स्थान पर सर्गी ब्रिन हैं। 9वें स्थान पर लैरी एलिशन और सातवें पर लैरी पेज हैं। वॉरे बफेट छठे और मार्क जुकरबर्ग पांचवें स्थान पर हैं। अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस पहले स्थान पर काबिज हैं। दूसरे पर बर्नार्ड एंड फैमिली है। तीसरे पर बिलगेट्स काबिज हैं। टॉप-10 की लिस्ट में ज्यादातर अमेरिकी बिजनेसमैन हैं। सुबह रिलायंस इंडस्ट्रीज के स्टॉक में 3.31 च् की तेजी की बदौलत अंबानी की नेटवर्थ में आज 2.5 अरब डॉलर का उछाल आया था
Post a comment