मुंबई
सुप्रीम कोर्ट ने सामाजिक और शैक्षणिक आरक्षण (एसईबीसी, मराठा आरक्षण) को स्थगिति दी थी, जिसके बाद से अधर में लटकी 11वीं की ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया आखिरकार गुरुवार से शुरू होने जा रही है । एसईबीसी वर्ग के विद्यार्थियों के लिए पहले आरक्षित की गई सीटों को भी जनरल कैटेगरी में तब्दील कर दिया गया है । यानी उक्त वर्ग के विद्यार्थियों को अब एडमिशन के लिए जनरल कैटेगरी में आवेदन करना होगा । 26 नवंबर से शुरू प्रवेश प्रक्रिया शुरू होगी और 5 दिसंबर को दूसरी मेरिट लिस्ट घोषित की जाएगी। बता दें कि राज्य में 11वीं ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया की पहली मेरिट लिस्ट घोषित होने के तुरंत बाद ही सुप्रीम कोर्ट ने मराठा आरक्षण को स्थगिति दी थी । प्रथम शैक्षणिक सत्र (सेमिस्टर) खत्म हो चुका है, लेकिन प्रवेश प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई है । ऐसे में मंगलवार को मुंबई हाई कोर्ट में इसको मुद्दे को लेकर सुनवाई हुई और कोर्ट ने राज्य सरकार से बुधवार तक अपनी भूमिका स्पष्ट करने का आदेश दिया था । राज्य सरकार ने आखिरकार प्रवेश प्रक्रिया को शुरू करने का निर्णय लिया. सरकार ने अपने अध्यादेश में कहा कि सुप्रीम कोर्ट के अंतरिम स्थागिति उठाने के लिए दाखिल की गई विशेष अनुज्ञा याचिका के अधीन रहकर यह निर्णय लिया गया है।
Post a comment