बहराइच
जिले में नगर कोतवाली पुलिस ने रोडवेज रोड पर अठकोना तिराहे पर दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 550 ग्राम चरस बरामद की गई है। बरामद चरस की अन्तरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत 11 लाख आंकी गई है। एसपी डॉ. विपिन कुमार मिश्रा ने बताया कि नगर कोतवाल अरुण कुमार द्विवेदी को शनिवार की भोर भनक लगी कि रोडवेज रोड पर दो तस्करों की गतिविधियों को देखा गया है। उन्होंने तत्काल अफसरों को जानकारी दी। पुलिस टीम ने तस्करों की तलाश शुरू की। रोडवेज बस स्टैंड से घंटाघर चौक रोड पर अठकोना तिराहे के पास दो संदिग्धों को देखा। पुलिस को देखकर दोनों ने भागने की कोशिश की। पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों को पकड़ा। तलाशी लिए जाने पर दोनों के पास से 550 ग्राम चरस मिली। दोनों की पहचान मोहम्मद दानिश उर्फ रिंकू व मोहम्मद शफीक के रूप में हुई। बरामद चरस की अन्तरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत 11 लाख आंकी गई है। एसपी ने बताया कि आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज किया गया है।आरोपियों को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है।
Post a comment