अंबेडकरनगर
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को सकुशल व शांतिपूर्ण ढंग से निपटाने के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है। 11643 व्यक्तियों को न सिर्फ 107/16 के तहत नोटिस जारी की गई है बल्कि पाबंद भी किया गया है। इसके साथ ही 302 गांवों को संवेदनशील व अतिसंवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है। साथ ही सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि बीट निरीक्षकों व आरक्षियों के माध्यम से पूर्व व वर्तमान में हुई चुनावी रंजिश का विवरण एसपी कार्यालय को उपलब्ध कराएं, जिससे चुनाव को सकुशल निपटाने में मदद मिल सके। वर्ष 2021 में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को देखते हुए प्रशासन ने जरूरी तैयारियां तेज कर दी हैं। चुनाव में होने वाले किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोकने व शांतिपूर्वक निपटाने के लिए पाबंद व नोटिस जारी करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। एसपी कार्यालय के चुनाव सेल प्रभारी रह चुके यज्ञनरायन चतुर्वेदी ने बताया कि पंचायत चुनाव की अभी कोई तारीख सामने नहीं आई है। न ही अभी कोई स्पष्ट निर्देश हैं, लेकिन शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा जरूरी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। उन्होंने बताया कि जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अब तक 11 हजार 643 पर विभिन्न प्रकार की कार्रवाई की गई है। इसमें 107/16 के तहत 11,643 व्यक्तियों को नोटिस जारी की गई है।
Post a comment