नई दिल्ली
देश में रविवार को कोरोना टेस्टिंग का आंकड़ा 14 करोड़ के पार हो गया। अब तक 14 करोड़ 8 लाख से ज्यादा लोगों की जांच हो चुकी है। इनमें 94 लाख यानी 6.69फीसदी लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं । राहत की बात है कि इनमें 88 लाख 19 हजार से ज्यादा लोग ठीक भी हो चुके हैं। अभी 4.48 लाख मरीजों का इलाज चल रहा है। 1.36 लाख मरीजों की मौत हो चुकी है। पिछले 6 दिनों के डेटा पर नजर डालें तो देश में एक बार फिर से कोरोना मरीजों के मिलने की रफ्तार तेज हो गई है। अब हर दिन 40 से 45 हजार नए मरीज मिल रहे हैं । इसके उलट मरीजों के ठीक होने की रफ्तार धीमी पड़ गई है । पहले जहां, हर दिन 50 हजार लोग ठीक हो रहे थे वहां अब 30 से 35 हजार रिकवरी रह गई है । नए मरीजों के मिलने की मौजूदा रफ्तार अगर बनी रही तो 10 दिसंबर तक देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा एक करोड़ के पार हो सकता है।
कुल 94 लाख मरीजों में 88 लाख 2 हजार से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं।
संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या अब 1 लाख 36 हजार हो गई है।
Post a comment