मऊ
गोरखपुर-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर बड़हलगंज-दोहरीघाट के बीच मऊ जनपद में सरयू नदी पर निर्माणाधीन पुल का ढांचा गिर जाने से चार मजदूर घायल हो गए। सभी मजदूर असम के रहने वाले हैं। तीन मजदूरों का इलाज बड़हलगंज के अस्पताल में चल रहा है। एक मजदूर को गम्भीर हालत में मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया है। एनएचएआई के देखरेख में निर्माणाधीन फोरलेन जेपी एसोसिएट द्वारा बनाया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार की देर शाम दोहरीघाट के पास कम्पनी के एमडी राकेश शर्मा व सीनियर वाइस प्रेसीडेंट राजीव शर्मा की देखरेख में ब्रिज का पहला सेग्मेंट मशीन से चढ़ाया जा रहा था। सेग्मेंट को स्टील की बनी मोटी रस्सियों के सहारे बांधकर चढ़ाया जाता है। इसी दौरान अचानक वह सेग्मेंट नीचे गिर गया। जिसके चपेट में आकर बहारूल आलम (20) पुत्र बनचुंगिया, मुस्तफा (23) पुत्र मुख्तार अली, साहब अली (21) पुत्र खालिद, मिनास मिर्जा (22) पुत्र मुस्तफा सभी निवासी बंगोई, असम बुरी तरह घायल हो गए। घायलों को आनन-फानन में बड़हलगंज स्थित दो अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। मिनाश मिर्जा की गम्भीर स्थिति को देखते हुए उसे मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया गया। सभी घायलों के कमर में ज्यादा चोट है। चिकित्सकों की मानें तो घायल मजदूरों को ठीक होने में छह महीने तक का समय लग सकता है।
Post a comment