मेकअप करना हर महिला को पसंद होता है। मौसम कैसा भी महिलाएं मेकअप करने के लिए सबसे पहले बेस लगाती हैं। चेहरे पर बेस लगाने के लिए फाउंडेशन का इस्तेमाल किया जाता है। फाउंडेशन का इस्तेमाल चेहरे के दाग धब्बे को कम करने के लिए किया जाता है साथ ही चेहरे पर स्मूद बेस बनाने के लिए फाउंडेशन का इस्तेमाल किया जाता है। सर्दियों के मौसम में स्किन ड्राई हो जाती है। रुखी त्वचा पर फाउंडेशन लगाना बहुत ही मुश्किल होता है। सर्दियों के मौसम में फाउंडेशन सही तरीके से ना लगाएं तो इससे स्किन ज्यादा ड्राई और फ्लेकी हो जाती है। अगर ठंड में आपके साथ भी फाउंडेशन लगाते समय परेशानी आती है तो आप इन टिप्स को फॉलो कर सर्दियों में फाउंडेशन का अच्छा बेस बना सकते हैं।
प्राइमर
फाउंडेशन लगाने से पहले चेहरे पर प्राइमर लगाया जाता है जिससे स्किन पर फाउंडेशन का परफेक्ट बेस बना रहे। सर्दियों के मौसम में हाइड्रेटिंग प्राइमर का इस्तेमाल करना चाहिए। इस प्राइमर से स्किन लंबे समय तक हाइड्रेट बनी रहती हैं। साथ ही फाउंडेशन लगाते समय रुखापन की समस्या खत्म हो जाती है।
मॉइश्चराइजर
सर्दियों के मौसम में स्किन ड्राई हो जाती है ऐसे में फाउंडेशन लगाने से पहले चेहरे पर मॉइश्चराइजर जरुर लगाना चाहिए। मॉइश्चराइजर लगाने से चेहरे की ड्राईनेस कम हो जाती है। इसके बाद चेहरे पर फाउंडेशन लगाएं। इसे आपको स्मूद फिनिश लुक मिलेगा।
सही फाउंडेशन लगाएं
मौसम चेंज होने के साथ साथ स्किन की जरुरत भी चेंज हो जाती है। सर्दियों में स्किन ड्राई हो जाती है इस मौसम में पाउडर बेस्ड फाउंडेशन को ना चुनें। क्योंकि इससे स्किन ज्यादा मैट और ड्राई हो जाएगी। पाउडर बेस्ड फाउंडेशन स्किन के ऑयल को अब्जार्ब करता है जो कि सर्दियों के लिए ठीक नहीं है। सर्दियो में क्रीमी या फिर ऑयल वाला पाउंडेशन का चयन करें। क्रीमी फाउंडेशन स्किन पर आसानी से फैलता है। साथ ही स्मूद लुक देता है।
फाउंडेशन लगाने का सही तरीका
सर्दियों में फाउंडेशन लगाने का तरीका बहुत जरुरी होता है। इस मौसम में ब्रश से मेकअप करना सही नहीं माना जाता है। सर्दियों के मौसम में रुखी और सेंसेंटिव स्किन के लिए आप ब्लूटी ब्लेंडर का इस्तेमाल करें। इससे चेहरे पर फाउंडेशन अप्लाई करना आसान होता है। ब्लूटी ब्लेंड को गीला करें और इसका अतिरिक्त पानी नचोड़ लें। इसके बाद ब्यूटी ब्लेंडर से चेहरे पर फाउंडेशन लगाएं। यह आपको स्मूद फिनिश देगा।
Post a comment