बेंगलुरू
आइएमए घोटाला मामले में कर्नाटक के पूर्व मंत्री व कांग्रेस पूर्व विधायक रोशन बेग को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने गिरफ्तार कर लिया है । सीबीआई अदालत ने उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है । कर्नाटक के पूर्व मंत्री बेग को रविवार सुबह सीबीआइ कार्यालय में पेश होने के लिये कहा गया था और इस दौरान ठोस सबूतों के आधार पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया । बता दें कि कर्नाटक स्थित आइएमए और इसके समूह की कंपनियों द्वारा चलाई जा रही करोड़ों रुपये की पोंजी स्कीम में कथित रूप से निवेश के इस्लामिक तरीकों का इस्तेमाल कर ऊंचे रिटर्न देने का वादा करके लाखों लोगों को ठगा गया
Post a comment