मुंबई
कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच महाराष्ट्र में पंढरपुर-मंगलवेढा विधानसभा क्षेत्र के राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के विधायक भारत भालके का शनिवार तड़के पुणे के रूबी हॉल क्लिनिक में निधन हो गया। वे पिछले एक महीने से हॉस्पिटल में भर्ती थे। सांस लेने में दिक्कत के बाद पिछले दो सप्ताह से वे वेंटीलेटर सपोर्ट पर थे। शुक्रवार रात उनकी तबियत ज्यादा बिगड़ी और उन्होंने शनिवार तड़के उन्होंने अंतिम सांस ली है।
60 वर्षीय भालके लगातार तीन बार से सोलापुर के पंढरपुर-मंगलवेढा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव जीत रहे थे। हमेशा कुर्ता-पायजामा और टोपी पहनने वाले भारत भालके आम लोगों में बहुत लोकप्रिय
थे। भारत भालके के लिए कहा जाता है कि रात को दो बजे भी आप उनके पास उनसे मदद मांगने जा सकते हैं। वह अपनी वृद्ध मां, पत्नी, बेटे भागीरथ और तीन विवाहित बेटियों और पोते-पोतियों को अकेला छोड़ इस दुनिया को अलविदा कह गए।
Post a comment