मुंबई
गोरेगांव पूर्व में स्थित सतगुरु इंडस्ट्रियल एरिया में रविवार तड़के भीषण आग लग गई। आग इंडस्ट्रियल इलाके की ग्राउंड प्लस वन स्टोरी कंपनी में लगी थी। दमकल विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक विभाग की दो गाड़ियों ने घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।
अधिकारी ने बताया कि यह गनीमत रही कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। जिस कंपनी में आग लगी, वहां प्लास्टिक मैटिरयल रखा हुआ था, जिसकी वजह से आग ने भयंकर रूप ले लिया। दमकलकर्मियों को आग बुझाने के लिए फैक्ट्री के पीछे का दरवाजा तोड़कर वहां से घुसना पड़ा। इस हादसे में लाखों रुपए का नुकसान होने की जानकारी है। हालांकि अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
Post a comment