नई दिल्ली
दिल्ली में बढ़ रहे कोरोना केस और सरकार की सख्ती का असर सोने-चांदी की जूलरी बिजनेस पर भी पड़ा है। शादी-ब्याह के सीजन में पिछले साल के मुकाबले काम 25-30 प्रतिशत तक कमजोर है। चांदनी चौक के दरीबा कलां और कूचा महाजनी में ग्राहकों की भीड़ धनतेरस और दीपावली के बराबर भी नहीं है। दरीबा व्यापार मंडल के महामंत्री मनीष वर्मा ने कहा कि जब से सरकार ने बगैर मास्क के चालान की राशि 500 से बढ़ाकर 2000 कर दी है, तब से लोगों में एक तरह का भय बन गया है। साथ बाजारों के लॉकडाउन होने की अफवाह की वजह से भी ग्राहक चांदनी चौक की जूलरी मार्केट में नहीं आ रहे हैं। अब कस्टमर्स चाहते हैं कि उन्हें घर पर ही जूलरी की डिलिवरी कर दी जाए। वे ऑनलाइन जूलरी की फोटो-विडियो देखकर ऑर्डर करते हैं। इससे हर दुकानदार को रोजाना 15-20 ग्राहकों को जूलरी की होम डिलिवरी करनी पड़ रही है।
सरकार सुरक्षित माहौल दे
जूलरी की होम डिलिवरी में आने जाने में समय लग रहा है। कुछ ग्राहकों को फोटो-विडियो में जूलरी अच्छी लगती है, लेकिन जब डिलिवरी बॉय लेकर पहुंचता है, तो उसे भाती नहीं है। फिर वह दूसरी जूलरी की डिमांड करता है। इससे खर्चा निकलने में दिक्कत हो रही है। सरकार को चाहिए कि वे बाजारों को सुरक्षित माहौल दें। ताकि ग्राहकों को बाजारों में आने से डर नहीं लगे। अभी ट्रैफिक व्यवस्था अच्छी करे। मार्केट में प्रॉपर सैनेटाइजेशन ड्राइव हो और सोशल डिस्टेंस के उपयुक्त प्रयास होने पर ही लोग घर से बाहर निकलेंगे। जब तक वैक्सीन नहीं आएगी, तब तक तो सावधानी से कोरोना के साथ ही रहना होगा।
Post a comment