नई दिल्ली
भारत की प्रमुख एक्सप्रेस लॉजिस्टिक्स सेवा प्रदाता ब्लू डार्ट, ड्यूश पोस्ट डीएचएल ग्रुप (डीपीडीएचएल) के अंग, ने अपना पहला कंज्यूमर एप्प 'माय ब्लू डार्ट एप्प लॉन्च किया है। ब्लू डार्ट हमेशा से ही तकनीक पर फोकस करने वाली अग्रणी कंपनियों में से एक रही है। ब्लूडार्ट ने विशिष्ट समाधानों को मुहैया कराने के लिए नवाचार और ग्राहक केंद्रीयता में बाजार अग्रणी के तौर पर अपनी विशेषज्ञता का लाभ उठाते हुए यह एप्प डिजाइन किया है। यह ऑन-द-गो ग्राहकों के लिए एक वन स्टॉप शॉप के तौर पर काम करेगा। 'माय ब्लू डार्ट एप्प फिलहाल गूगल प्ले और एप्पल स्टोर पर उपलब्ध है।
वर्ष 1983 में अपनी स्थापना के बाद से, ब्लू डार्ट ने भारत में अग्रणी लॉजिस्टिक्स कंपनी के रूप में खुद को सफलतापूर्वक स्थापित किया। इसका श्रेय ब्रांड की 37 वर्षों की दमदार विरासत को जाता है, जोकि अथक ग्राहक केंद्रित सेवा और निरंतर नवाचार को लेकर इसकी प्रतिबद्धता से विकसित हुई है। एप्प की पेशकश ब्लू डार्ट की एक और उपलब्धि है और कारोबार संबंधी व्यवहार में डिजिटल इनोवेशन लाने के लिए इसके सतत प्रयासों का प्रतीक है। यह एप्प लॉजिस्टिक्स और एविएशन उद्योग में लगातार अग्रणी बने रहने के इसके सफर की एक बानगी है।
Post a comment