बैगलोर
भारती एयरटेल की डीटीएच इकाई एयरटेल डिजिटल टीवी और लाइव ऑनलाइन लर्निंग में अग्रणी वेदांतु ने आज एक अभिनव भागीदारी की घोषणा की है। इस साझेदारी के अंतर्गत, एयरटेल की व्यापक पहुंच का लाभ उठाते हुए भारत के स्टूडेंट्स तक गुणवत्तापूर्ण शिक्षा तक पहुंच मुहैया कराई जाएगी। इस भागीदारी के अंतर्गत दो समर्पित डीटीएच चैनल्स वेदांतु मास्टरक्लासेस एयरटेल डिजिटल टीवी के 17 मिलियन ग्राहकों को 4 रुपये प्रतिदिन के बेहद किफायती मूल्य पर एक्सक्लूसिव रूप से उपलब्ध होंगे। यह चैनल्स क्रमश: कक्षा 6 से 10 और कक्षा 11 से 12 के स्टूडेंट्स की जरूरतों को पूरा करेंगे और गणित तथा विज्ञान को कवर करेंगे।
Post a comment