आगरा
आगरा मेट्रो प्रोजेक्ट का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक दिसंबर को दिल्ली से वर्चुअली करेंगे। लखनऊ से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी इस कार्यक्रम से ऑनलाइन जुड़ेंगे। सोमवार को इस आयोजन की तैयारी शुरू कर दी गई। मेट्रो स्टेशनों के निर्माण के लिए तय किए गए स्थानों पर बैरिकेडिंग कराई गई है। फतेहाबाद मार्ग पर टीडीआई मॉल के सामने आगरा मेट्रो के पहले स्टेशन की आधारशिला रखी जाएगी। जिलाधिकारी प्रभु एन. सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का कार्यक्रम तय हो गया है। शिलान्यास के बाद सिकंदरा से ताजमहल पूर्वी गेट तक 14 किमी के पहले कॉरिडोर पर काम शुरू होगा। पहले चरण में 273 करोड़ रुपये की लागत से तीन स्टेशन और चार किमी का एलिवेटेड ट्रैक बनेगा। पहला स्टेशन फतेहाबाद रोड पर टीडीआई मॉल के सामने फतेहाबाद रोड मेट्रो स्टेशन होगा। सोमवार को कार्यदायी संस्था सेम इंडिया बिल्डवेल ने प्रस्तावित स्थल के चारों ओर बेरीकेडिंग कराई है। मजदूर और मशीनें भी पहुंच गई हैं। पहले चरण के तीन स्टेशन व ट्रैक का निर्माण दिसंबर, 2022 तक पूरा होना है। पहले चरण में छह स्टेशन शामिल हैं। बसई, फतेहाबाद और पूर्वी गेट का टेंडर हो चुका है, जबकि तीन भूमिगत मेट्रो स्टेशन पुरानी मंडी चौराहा पर ताजमहल, आगरा फोर्ट और जामा मस्जिद के टेंडर की प्रक्रिया चल रही है। एक सप्ताह में यह प्रक्रिया पूरी हो सकती है।
Post a comment