पटना
गोपालगंज में शनिवार को हुए डबल मर्डर मामले में पुलिस ने 6 के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। दो आरोपी गुड्डू राय और राजू राय को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, राजद नेता जेपी यादव की पुलिस तलाश कर रही है। वो घर से फरार हो गया है। जदयू विधायक के करीबियों की हुई हत्या मामले में राजद नेता जेपी यादव भी आरोपी है। शनिवार को गोपालपुर के राजपुर बाजार में हुई गोलीबारी में देवेंद्र पांडेय और पप्पू पांडेय की हत्या हुई है। दोनों जदयू विधायक पप्पू पांडेय के करीबी थे। देवेंद्र यादव ठेकेदारी का काम करते थे, जबकि पप्पू पांडेय बीडीसी सदस्य थे। गोलीबारी के बाद भीड़ ने दो लोगों को पकड़ लिया। इसके बाद जमकर उसकी धुनाई कर दी। कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने दोनों को अपने कब्जे में लिया था। इस मामले में गिरफ्तार गुड्डू राय हत्या, अपहरण सहित आधा दर्जन मामलो में आरोपी है। वो गोपालगंज के सेमराव गांव का रहनेवाला है। दूसरी गिरफ्तारी राजू राय की हुई है, जो तारा नरहवा गांव का रहने वाला है।
Post a comment