सिडनी
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की सीरीज का दूसरा वनडे मुकाबला रविवार (29 नवंबर) को भारतीय समयानुसार सुबह ९:१० बजे से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। जिसमें भारतीय टीम के लिए यह 'करो या मरो' की स्थिति होगी। क्योंकि पहले एकदिवसीय मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए भारत को 66 रनों से हराया था। ऐसे में इस मुकाबले में टीम इंडिया वापसी करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। वहीं, ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरे वनडे में जीत हासिल करके सीरीज को अपने नाम करना चाहेगी। पहले वनडे टेस्ट में भारतीय टीम के बल्लेबाज और गेंदबाज कुछ खास नहीं कर पाएं। जिसके चलते भारतीय टीम को पहला वनडे मुकाबला हारना पड़ा। लेकिन इस बार टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली टीम में बदलाव क र सकते हैं।
Post a comment