लखनऊ
भारत में फ्रांस के राजदूत इमैनुएल लेनिन मंगलवार से यूपी के विशेष दौरे पर हैं। बुधवार को उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार भेंट की। सीएम योगी ने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि भारत में फ्रांस के राजदूत इमैनुएल लेनिन के साथ अद्भुत मुलाकात हुई। हमने फ्रांस और भारत के बीच संबंधों को और मजबूत करने के साथ उत्तर प्रदेश की विशाल क्षमता का लाभ उठाने के लिए साझेदारी को आगे बढ़ाने पर उपयोगी चर्चा की। फ्रांस के राजदूत इमैनुएल लेनिन मंगलवार को लखनऊ आए थे। वह एतिहासिक स्मारक भी गए। बुधवार को दोपहर में उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ में मुलाकात की। इसके बाद वह अयोध्या होते हुए गोरखपुर जाएंगे। वहां मोहद्दीपुर स्थित होटल रेडिसन ब्लू में रात्रि विश्राम करेंगे। गुरुवार को सुबह वह गोरखनाथ मंदिर दर्शन-पूजन करेंगे। वह नाथ संप्रदाय के विश्व विख्यात मठ में करीब दो घंटे तक रहेंगे।
Post a comment