पटना
झारखंड स्थित दो कोयला खदानों से कोयले के अवैध कारोबार के मामले में सीबीआई ने बिहार सहित चार राज्यों पश्चिम बंगाल, झारखंड और उत्तर प्रदेश में शनिवार को छापेमारी की। छापेमारी ईस्टर्न कोल फील्ड लिमिटेड (ईसीएल) के दो जनरल मैनेजर, सीआईएसएफ के तीन सिक्योरिटी अधिकारी, रेलवे अफसरों के साथ कुछ निजी लोगों के ठिकानों सहित कुल 45 स्थानों पर की गयी। छापेमारी को लेकर सीबीआई द्वारा 45 टीमों का गठन किया गया। सीबीआई सूत्रों ने बताया कि दो कोयला खदान कुनुस्तोरिया और कजोरा से अवैध खनन मामले में शुक्रवार को ही पश्चिम बंगाल में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी। यह प्राथमिकी कोलकाता स्थित एंटी करप्शन ब्रांच (एसीबी) में दर्ज की गयी है।
Post a comment