नई दिल्ली
पूर्व भारतीय बल्लेबाज संजय मांजरेकर की कॉमेंट्री पैनल में वापसी हो गई है। वह 27 नवंबर से शुरू हो रही भारत और ऑस्ट्रेलिया सीरीज से वापसी करेंगे। वरिष्ठ कॉमेंटेटर को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने मांजरेकर को कॉमेंट्री पैनल से हटा दिया था। वह इंडियन प्रीमियर लीग (2020) में कॉमेंट्री पैनल का हिस्सा नहीं थे। मांजरेकर ने बीसीसीआई से खुद को कॉमेंट्री पैनल में शामिल करने की गुजारिश की थी। उन्होंने कहा था कि वह माफी मांगने को तैयार हैं और साथ ही इस घटना से 'उनके आत्मविश्वास को ठेस' पहुंची है। उन्होंने इसे अपने लिए बड़ा झटका बताया था। ऐसी अटकलें भी लगी थीं कि मांजरेकर को जडेजा के प्रदर्शन को लेकर कॉमेंट के बाद हटाया गया।
Post a comment