थानों में लगा है कचरे का अंबार
पटना
पटना के थानों में डेंगू ने पांव पसार दिया है। कई थानों के एक दर्जन से अधिक जवान और अधिकारी इसकी चपेट में हैं। दीघा के थानेदार मनोज सिंह, तीन अन्य जवान व अफसरों को डेंगू हो चुका है। वहीं, पीरबहोर के थानेदार रिजवान खान भी डेंगू की चपेट में हैं। पुलिस लाइन में तैनात कुछ जवानों को भी डेंगू का डंक लगा है। पहले कोरोना वायरस और अब डेंगू के डंक से पुलिस महकमा हलकान है।
हाल ही में पुलिस लाइन के डीएसपी को भी कोरोना हो चुका था। डेंगू के मद्देनजर सभी थानों को सुरक्षित रहने के गाइडलाइंस जारी की गई है। किसी भी जवान की तबीयत खराब होने पर उसे तुरंत डॉक्टर के पास जाने की सलाह अफसरों ने दी है।
पटना के लगभग सभी थानों में कचरे का अंबार लगा है। सबसे ज्यादा कचरा मालखाना में रखे सामान और जब्त गाड़ियों के कारण है। इनमें मच्छर आसानी से पनप रहे हैं। इस कारण थानों में डेंगू जैसी बीमारियों का खतरा हमेशा बना रह रहा है।
Post a comment