शरद पवार का तंज
मुंबई
अभी हाल ही में भाजपा नेता व केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे पाटिल ने महाराष्ट्र में दो तीन महीनों के अंदर भाजपा सरकार बनने का दावा किया था। इसके जवाब में राकांपा प्रमुख शरद पवार ने तंज कसते हुए कहा कि मुझे नहीं पता था कि रावसाहेब दानवे ज्योतिषी भी हैं, मैं तो उन्हें वर्षों से सांसद और राजनेता के रूप में जानता था। ज्योतिषी के इस गुण के बारे में मुझे अब पता चला है कि उनके पास यह प्रतिभा भी है।
बता दें कि औरंगाबाद में भाजपा कार्यकर्ताओं के सामने केंद्रीय उपभोक्ता मामलों के राज्य मंत्री रावसाहेब दानवे पाटिल ने सोमवार को बयान दिया था कि अगले दो से तीन महीनों में महाराष्ट्र में भाजपा की सरकार बनने जा रही है। इसके साथ उन्होंने यह भी दावा किया था कि इसके लिए हमारी पार्टी ने पूरी तैयारी कर ली है।
Post a comment