विदेश सचिव करेंगे दो दिवसीय दौरा
नई दिल्ली
भारत-नेपाल के बीच रिश्ते को पूरी तरह से पटरी पर लाने की दिशा में यह हफ्ता अहम होगा। भारत के विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला अपने दो दिवसीय दौरे पर नेपाल जा रहे हैं। 26 नवंबर से उनका दौरा भारत के सेना प्रमुख जनरल एम एम नरवणे के दौरा के ठीक बाद हो रहा है। कूटनीतिक स्तर पर नेपाल के रुख में आई नरमी को भारत को सकारात्मक तरीके से लिया है और संबंधों को पहले की तरह मजबूत करने की दिशा में यह पहल हो रही है। हाल के दिनों में रिश्तों में जमी बर्फ मालूम हो कि हालिया समय में दोनों देशों के संबंधों में बहुत तल्खी आयी। इसके पीछे चीन का भी शह माना गया था। लेकिन भारत के कूटनीतिक हस्तक्षेप के बाद नेपाल ने पिछले कुछ दिनों से संकेत दिया कि वह अपने रुख में नरमी लाने को तैयार है और सालों पुरानी दोनों देशों की दोस्ती बनाए रखने के लिए वह जरूरी कदम उठाएगा।
इन मुद्दों पर होगी बात
विदेश मंत्रालय के अनुसार विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला के दौरा के दौरान वह अपने समकक्ष अधिकारियों के अलावा वह राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी और प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली से भी मुलाकात करेंगे। हाल के समय में दोनों देशों के बीच सचिव स्तर की पहली बातचीत भी होगी जब से कई मसलों पर विवाद सामने आया है।
आर्मी चीफ भी कर चुके हैं नेपाल दौरा
इससे पहले आर्मी चीफ जनरल एम एम नरवणे के नेपाल दौरे के दौरान भी दोनों देशों के बीच तनाव को कम करने की दिशा में महत्वपूर्ण पहल हुई थी। दरअसल, जब दोनों देशों के बीच विवाद शुरू हुआ था तब नेपाल ने आर्मी चीफ के एक बयान को इसके लिए जिम्मेदार ठहराने की कोशिश की थी। दरअसल दोनों देशों के बीच संबंधों में नरमी के पहले संकेत तब मिले थे जब नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर फोन किया था। रिश्ते में सुधार लाने की दिशा में यह बातचीत बेहद अहम मानी गयी थी।
Post a comment