कुशीनगर
जिले के खड्डा क्षेत्र का एक दूल्हा रविवार को नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के एक गांव में दुल्हन के घर बारात लेकर पहुंचता कि उससे पहले ही दुल्हन की मौत की खबर सुनकर वह बेहोश हो गया। जहां खुशी मनाई जा रही थी वहां चंद पलों में गम और मातम फैल गया। मामला खड्डा थाना क्षेत्र के धनौजी आबादकारी गांव का है।
धनौजी निवासी उदयभान के दो पुत्र हैं। बड़े पुत्र ओमप्रकाश कुशवाहा की शादी नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के कठनईया खुचा टोला निवासी श्रीनारायन की पुत्री माया से 29 नवंबर यानी रविवार को तय थी। 26 नवंबर को बड़े ही धूमधाम के साथ माया के घरवालों ने तिलक भी चढ़ा दिया था। 26 को ही दुल्हन माया भाई के साथ बाइक से शादी का कुछ सामान खरीदने पकड़ियार बाजार की तरफ जा रही थी। इसी दौरान ब्रेकर पार करते समय माया बाइक से गिरकर घायल हो गई। परिजनों ने किसी निजी अस्पताल में उसका इलाज कराया। इसके बाद वह ठीक होकर घर आ गई। शनिवार की रात लड़के और लड़की के यहां हल्दी की रस्म भी निभाई गई। रविवार की भोर अचानक माया की तबीयत बिगड़ गई। कुछ ही पलों में उसकी मौत हो गई।
Post a comment