लखनऊ
उत्तर प्रदेश सरकार ने एक साथ 58 हजार महिलाओं को बैकिंग करेस्पॉन्डेंट (बीसी) सखी के रूप में रोजगार उपलब्ध कराने में सफलता प्राप्त की है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीसी सखी के रूप में चयनित सभी अभ्यर्थियों को प्रशिक्षित कर कार्य स्थल पर तैनाती करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने अपने सरकारी आवास पर एक बैठक में ये निर्देश दिए। मुख्यमंत्री को बताया गया कि बीसी सखी के रूप में 58 हजार महिलाओं के चयन का काम पूरा हो गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि बीसी सखी की तैनाती से ग्राम पंचायत स्तर पर महिलाओं को रोजगार मिलेगा। जो पंचायत भवन से कार्य संचालित करेंगी।
Post a comment