मुंबई
विधानपरिषद की अमरावती शिक्षक निर्वाचन सीट से महाविकास आघाड़ी के अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर नामांकन करने वाले चंद्रशेखर ऊर्फ शेखर भोयर को पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी से निकाल दिया गया है। प्रदेश राकांपा महासचिव शिवाजी राव गर्जे ने शुक्रवार को यह जानकारी दी है। अमरावती शिक्षक सीट से शिवसेना के श्रीकांत देशपांडे को महाविकास आघाड़ी का उम्मीदवार घोषित किया गया है। इससे नाराज होकर राकांपा नेता भोयर बगावत करते हुए चुनाव मैदान में उतर गए हैं। गर्जे ने कहा कि भोयर को राकांपा का समर्थन नहीं है। प्रदेश राकांपा अध्यक्ष जयंत पाटिल के निर्देश पर भोयर के खिलाफ कार्रवाई की गई है।
Post a comment