नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) अर्थात स्वापक नियंत्रण केंद्र लगातार बॉलीवुड में ड्रग्स सेवन करने वालों पर शिकंजा कस रही है। इसी कड़ी में कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया को गांजा का सेवन करने और रखने के आरोप में एनसीबी ने गिरफ्तार कर लिया है। एनसीबी के एक्शन पर महाराष्ट्र के मंत्री और एनसीपी नेता नवाब मलिक ने विरोध जताया है।
मंत्री नवाब मलिक ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) पर ड्रग्स का कारोबार करने वालों को बचाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि एनसीबी उन्हें बचाने के लिए बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में नशे के आदी नशेड़ी लोगों को अरेस्ट कर रही है। मलिक ने कहा कि एनसीबी ड्रग्स लेने वाले उन लोगों को अरेस्ट कर रही है, जो ड्रग्स के आदी हैं। ऐसे लोगों को नशा मुक्ति केंद्र भेजा जाना चाहिए न कि जेल में।
Post a comment